71. किस लेख में गुहिल वंश के बापा से लेकर कुंभा तक की विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन है?
(1) शृंगी ऋषि का लेख
(2) कीर्तिस्तंभ लेख
(3) चीरवा का लेख
(4) चित्तौड़ का लेख
72. चित्तौड़ के प्रथम शाके में अलाउद्दीन खिलजी के साथ कौनसा साहित्यकार था?
(1) अल बरुनी
(2) फरिश्ता
(3) अल उतबी
(4) अमीर खुसरा
73. किस प्रशस्ति में बापा रावल को विप्रवंशीय बताया गया है?
(1) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति
(2) कुंभलगढ़ प्रशस्ति
(3) एकलिंग प्रशस्ति
(4) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
74. स्वामीभक्त पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदयसिंह को बचाया। उनके पुत्र का क्या नाम था?
(1) चंदन
(2) कँवला
(3) सूरजप्रकाश
(4) देवा
75. किस प्रशस्ति में हल्दीघाटी युद्ध तथा कर्ण के समय सिरोंज के विनाश के वर्णन के अलावा महाराणा जगतसिंह के युद्धों एवं पुण्य कार्यों का विस्तृत विवेचन है?
(1) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(2) चीरवा का लेख
(3) शृंगी ऋषि का लेख
(4) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति
76. बनवीर से बचाकर उदयसिंह को कहाँ रखा गया था?
(1) चित्तौड़ दुर्ग
(2) कुंभलनेर
(3) उदयपुर
(4) राजगढ़
उ77. दयपुर के जगन्नाथ राय मंदिर में जगनाथ प्रशस्ति कब उत्कीर्ण की गई?
(1) 1652 ई.
(2) 1602 ई.
(3) 1609 ई.
(4) 1559 ई.
78. लाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर आक्रमण का प्रमुख कारण क्या था?
(1) अलाउद्दीन का अत्यधिक महत्त्वाकांक्षी और साम्राज्यवादी होना।
(2) चित्तौड़ दुर्ग का सामरिक महत्त्व व भौगोलिक स्थिति।
(3) रावल रतनसिंह की सुंदर पत्नी को प्राप्त करने की लालसा।
(4) उपरोक्त सभी।
79. गुहिल वंश की नींव किसने डाली?
(1) गुहादित्य
(2) बापा रावल
(3) जैत्र सिंह
(4) अल्लट
80. निम्न में से किस शासक ने आहड़ को अपनी राजधानी बनाया?
(1) जैत्रसिंह
(2) अल्लट
(3) कर्णसिंह
(4) क्षेमसिंह