111. निम्नलिखित में से किसे रावल की उपाधि प्रदान की गई थी?
(1) शिलादित्य
(2) गुहिल
(3) बप्पा
(4) भोज
112. डूंगरपुर के शासक महारावल जसवंतसिंह के स्थान पर अंग्रेजों, ने किसे डूंगरपुर का शासन सौंपा?
(1) प्रतापगढ़ के कुँवर दलपतसिंह
(2) रावल पृथ्वीसिंह
(3) रावल अजीतसिंह
(4) प्रतापगढ़ के शिवासिंह
113. डूंगरपुर के महारावल जसवंतसिंह डूंगरपुर छोड़कर सन् 1845 में कहाँ चले गए, जहाँ उनकी मृत्यु भी हुई?
(1) बाँसवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) द्वारिका धाम
(4) वृन्दावन