101. निम्न में से किसने आमेर को अपनी राजधानी बनाया?
(1) दुलहराय
(2) संस्टि
(3) काकिलदेव
(4) पृथ्वीराज
102. बापा रावल का देहान्त कहाँ हुआ था?
(1) नागदा
(2) आहड़
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़
103. राजस्थान के इतिहास में सलूंबर के राव रतन सिंह की पत्नी व् वीर हादी रानी के नाम से विख्यात किस वीरांगना ने युद्ध भूमि में जाते हुए अपना सर काट कर पति को निशानी के तौर पर दे दिया था ?
(1) ब्रजकँवर
(2) आनंद कँवर
(3) सलाह कँवर
(4) मानकंवर
104. किसने मेवाड़ की राजधानी नागदा से चित्तौड हस्तांतरित कर दिया था ?
(1) जैत्रसिंह
(2) अल्लट
(3) कर्णसिंह
(4) कुमारसिंह
105. सामान्य व्यक्तियों के घरों, कुओं बावड़ियों, तालाब, राजमहल आदि के निर्माण विषयक जानकारी किस ग्रन्थ में मिलती है?
(1) प्रसाद मण्डन
(2) वास्तुसार मण्डन
(3) रूप मण्डन
(4) राजवल्लभ मण्डन
106. मेवाड़ की गद्दी पर राणा सांगा के राज्याभिषेक के समय दिल्ली पर किसका शासन था?
(1) सिकन्दर लोदी
(2) इब्राहीम लोदी
(3) बाबर
(4) हुमायूं
107. मेवाड़ के किस महाराणा ने औरंगजेब के विरुद्ध जाकर जोधपुर के अजीतसिंह की सहायता की थी?
(1) महाराणा राजसिंह
(2) महाराणा कर्णसिंह
(3) महाराणा जयसिंह
(4) महाराणा अमरसिंह-II
108. राजस्थान के किस शासक को हिन्दू सुरत्राण’ एवं ‘अभिनव भरताचार्य’ कहा गया है?
(1) राणा हमीर
(2) राणा कुम्भा
(3) राणा सांगा
(4) राणा प्रताप
109. निम्न में से कौन राणा कुंभा के समय का प्रसिद्ध शिल्प शास्त्री था?
(1) प्रसाद
(2) निहालसिंह
(3) मंडन
(4) दुर्गादास
110. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(1) 1563 ई.
(2) 1557 ई.
(3) 1567 ई.
(4) 1576 ई.