11. अरावली पर्वत माला (Aravalli hills rajasthan ) दक्षिण में कंहाँ से शुरू होती है ?
A) दाहोद (गुजरात) से
B) खेडब्रह्म ,पालनपुर ( गुजरात)
C) माउंट आबू
D) मेहसाना (गुजरात )
12. निम्न में से भोरट के पठार में स्थित पर्वत चोटी कोनसी है ?
A) सेर
B) सुंडा
C) अचलगढ़
D) जरगा
13. उदयपुर के आसपास की कटोरीनुमा पहाडियों को क्या कहते है ?
A) गिरवा
B) भाकर
C) नाल
D) मगरा
14. अरावली पर्वत माला (Aravalli hills rajasthan) किस प्राचीन क्षेत्र का भाग है ?
A) टेथिस सागर
B) अंगारालैंड
C) गोंडवाना
D) अफ्रीका महादीप का
15. अरावली पर्वत माला (Aravalli hills rajasthan) राजस्थान को दो भागो उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिण पूर्वी भागो में बांटती है . इनमे से किस भाग में वनस्पति कम पाई जाती है ?
A) उत्तर पश्चिमी
B) दक्षिण पूर्वी
C) दक्षिण पश्चिमी
D) उक्त में से कोई नहीं
16. राज्य में अरावली पर्वतमाला (Aravalli hills rajasthan) सर्वाधिक महत्त्व निम्न में से किस कारण से है ?
A) यंहां दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतीय पायी जाती है
B) यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिणी व् पूर्वी जिलो में होने से रोकती है .
C) इसमें अत्यधिक माता में खनिज मिलते है
4) उपर्युक्त सभी
17. राजस्थान में अरावली पर्वत माला (Aravalli hills rajasthan) का विस्तार उत्तर में कंहाँ तक है ?
A) खेतड़ी (झुंझुनू )
B) सादुलशहर (गंगानगर )
C) नोहर (हनुमानगढ़)
D) लक्ष्मणगढ़ (सीकर )
18. कोनसा क्षेत्र ‘देशहरो ‘ के नाम से जाना जाता है ?
A. कुम्भलगढ़ व् उदयपुर के बीच का क्षेत्र
B. अचलगढ़ व् गोगुन्दा के बीच का क्षेत्र
C. उदयपुर में रागा व् जरगा पहाड़ियों के बीच का क्षेत्र
D प्रतापगढ़ व् चित्तोडगढ के बीच पहाडियों का क्षेत्र
19. प्रतापगढ़ व् आसपास का भू- भाग स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
A) वान्गड़
B) बाँगड़
C) काँठल
D) उपरमाल
20. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?
A) 23 %
B) 9 %
3) 11 %
4) 7 %