इस भाग में हम आपके लिए राजस्थान की अरावली पर्वतमाला (Aravalli hills rajasthan) से सम्बंधित क्विज ले आये है जिसमे राजस्थान की अरावली पर्वतमाला (Aravalli hills rajasthan) का संग्रह किया गया है. अगर आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे
1. अरावली पर्वत श्रंखला (Aravalli hills rajasthan ) की उत्पति कब मानी जाती है ?
A) इओसिन युग में
B) प्री. क्रेम्बियन युग में
C) प्री. पाषाण युग में
D) उक्त में से कोई नहीं
2. अरावली पर्वतीय (Aravalli hills rajasthan ) प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न दो कथन दिए गये है .
i. ये विश्व के प्राचीनतम वलित पर्वत है .
ii. इनकी उचाई प्रारंभ में कम थी जो अब बढ़ रही है
उक्त के आधार पर सही उत्तर का चयन करे .
A) कथन i सही है
B) कथन ii सही है
C) दोनों कथन सही है
D) दोनों कथन i व ii गलत है
3. कर्नल जेम्स टॉड ने हिन्दू ओलम्पस किसे कहा था था ?
A) टॉडगढ़
B) माउंट आबू
C) कुम्भलगढ़ का पठारी भाग
D) उपरमाल का पठारी भाग
4. अरावली पर्वतमाला (Aravalli hills rajasthan ) का विस्तार सबसे ज्यादा किस जिले में है ?
A) अलवर
B) प्रतापगढ़
C) उदयपुर
D) बांसवाडा
5. मेसा पठार किस जिले में है ?
A)उदयपुर
B) बांसवाडा
C) चित्तोड
D)सिरोही
6. आडावाला पर्वत राज्य के किस जिले मे है ?
A)उदयपुर
B) बांसवाडा
C) चित्तोड
D)बूंदी
7. मुकुंदवाडा की पहाड़िया किन किन जिलो में स्थित है ?
A) जालौर, सिरोही
B) कोटा झालावाड
C) कोटा बूंदी
D)पली जालौर
8. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाला पहाड़ी क्षेत्र कोनसा है ?
A) मुकुंदवाडा की पहाड़िया
B) भाकर
C) बिजासन का पहाड़
D) मेरवाड़ा की पहाड़िया
9. पूर्वी सिरोही में उबड़ खाबड़ कटक किस नाम से जाने जाते है ?
A) गिरवा
B) भाकर
C) नाल
D) मगरा
10. अरावली (Aravalli hills rajasthan ) का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान में है ?
A) 90 %
B) 80 %
C) 75 %
D) 65 %