बांगड़ क्षेत्र किसे कहा जाता है ?
अरावली के पश्चिम में पुरानी जलोढ़ के क्षेत्र को बांगड़ क्षेत्र कहा जाता है , इसके अंतर्गत पाली, नागौर, सीकर व झुंझुनू क्षेत्र शामिल है।
Preparation Makes Easy
अरावली के पश्चिम में पुरानी जलोढ़ के क्षेत्र को बांगड़ क्षेत्र कहा जाता है , इसके अंतर्गत पाली, नागौर, सीकर व झुंझुनू क्षेत्र शामिल है।
राजस्थान के दक्षिणी भाग (डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ का कुछ क्षेत्र) को वागड़ क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
मरुस्थल का आगे की ओर बढ़ना मरुस्थल का मार्च कहलाता है।इसका विस्तार हरियाणा की ओर तथा दिशा दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर है।इसमें सर्वाधिक योगदान बरखान बालुका स्तूप का होता है।